दिल्ली नर्सरी दाखिला : बढ़ते कोरोना केस के मद्देनजर 2 सप्ताह बढ़ी आवेदन की तारीख

 

दिल्ली नर्सरी दाखिला : बढ़ते कोरोना केस के मद्देनजर 2 सप्ताह बढ़ी आवेदन की तारीख

कोरोना संकट के बीच दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पार्टी सरकार ने दाखिला प्रक्रिया को दो सप्ताह के लिए बढ़ाने का ऐलान किया है। यह जानकारी दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया  ने खुद दी है।

नई दिल्ली, संवाददाता।   दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों का असर नर्सरी दाखिले पर भी पड़ा है। ऐसे में दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पार्टी सरकार ने दाखिला प्रक्रिया को दो सप्ताह के लिए बढ़ाने का ऐलान किया है। यह जानकारी दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदियाने खुद दी है।  बता दें कि दिल्ली के नर्सरी स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2022-23 में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन के लिए अंतिम तिथि 7 जनवरी थी, जिसे बढ़ाया गया है। ऐसे में जिन अभिभावकों ने दाखिले के अभी तक पंजीकरण नहीं किया है,  वह 21 जनवरी 2022 तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। दाखिले के लिए संबंधित स्कूलों को वेबसाइट पर जा कर आनलाइन पंजीकरण करना होगा।

गौरतलब है कि नर्सरी में दाखिले के लिए 15 दिसंबर 2021 से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया चल रही है। नर्सरी स्कूलों में जनरल कैटेगरी की 75 फीसदी सीटों पर दाखिले होंगे, जबकि शेष 25 फीसदी सीटें आर्थिक रूप से कमजोर (EWS) और वंचित वर्ग के छात्रों के लिए आरक्षित हैं। दिल्ली में दाखिले के लिए अभिभावक 25 रुपये देकर संबंधित स्कूल से प्रवेश फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं।

अनाथ बच्चों के दाखिले के लिए ईडब्ल्यूएस श्रेणी के तहत करें आवेदन

वहीं, राजधानी दिल्ली के निजी स्कूलों में नर्सरी दाखिले को लेकर अभिभावकों के मन में तमाम शंकाएं हैं। हालांकि आवेदन करने के लिए एक सप्ताह ही बचा है, ऐसे में वे आवेदन संबंधी अपनी शंकाओं को दूर और जिज्ञासाओं को शांत करना चाहते हैं। अभिभावकों ने अपने सवाल दैनिक जागरण के माध्यम से विशेषज्ञों से पूछे हैं जिनके जवाब साकेत स्थित रेड रोजेज पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या डा. अनुराधा मेहता ने दिए हैं।

पिछले साल मैंने अपने बेटे का दाखिला नर्सरी में डीजी श्रेणी (वंचित समूह) में कराया था, लेकिन वो स्कूल मुङो पसंद नहीं था। क्या इस साल केजी में दाखिले के लिए फिर से डीजी श्रेणी के तहत आवेदन कर सकता हूं। डीजी श्रेणी में एक बार नाम आने के बाद दोबारा आवेदन कर सकते हैं या नहीं?

- जीतेंद्र कुमार

-आपको अगर किसी अन्य स्कूल में दाखिले के लिए आवेदन करना है, तो आपको दोबारा से फार्म भरना होगा। आप स्कूलों के संपर्क में रहें, साथ ही शिक्षा निदेशालय की वेबसाइट भी चेक करते रहें। डीजी श्रेणी के तहत आवेदन प्रक्रिया शुरू होते ही आप अपने पसंद के स्कूलों में आवेदन कर सकते हैं।

मेरी दोस्त और उसके पति की कोरोना में मृत्यु हो गई। उनका तीन साल का बच्चा है। जिसकी देखभाल उसकी दादी कर रही हैं। बच्चे को नर्सरी में दाखिला कराना है। क्या सरकार ने दाखिले को लेकर फीस में कोई रियायत दी है?

- शालिनी सिंह

-सरकार ने सभी निजी स्कूलों को इस संबंध में नोटिस जारी किया था। जिसमें कहा था कि अगर किसी बच्चे के माता-पिता की मृत्यु कोरोना से हो गई है, तो उसका नाम भेजें। सरकार उसको ईडब्ल्यूएस श्रेणी में शामिल कर दाखिला कराएगी। ऐसे सभी बच्चों को निजी स्कूलों में ईडब्ल्यूएस श्रेणी के तहत दाखिला मिलेगा।

ईडब्ल्यूएस श्रेणी के दाखिले अभी तक शुरू नहीं हुई। मुङो अपने बेटे का दाखिला कराने के लिए आवेदन करना है। कब से प्रक्रिया शुरू होगी?

-कविता

-आप स्कूलों के संपर्क में रहें। साथ ही शिक्षा निदेशालय की वेबसाइट भी देखते रहंे। निदेशालय इस संबंध में आवेदन प्रक्रिया की जानकारी साझा करेगा। तब तक आप दाखिले के लिए संबंधित दस्तावेज एकत्र करके रखें।

मैंने दस स्कूलों में दाखिले के लिए आवेदन किया है। मेरे बेटे का दाखिला कब तक हो जाएगा? क्या स्कूल की तरफ से कोई सूचना मिलेगी।

-रितु

-बिल्कुल.. स्कूल की ओर से सूचना मिलेगी। अभी सभी स्कूलों में आवेदन प्रक्रिया चल रही है जो सात जनवरी को समाप्त होगी। इसके बाद स्कूलों द्वारा ड्रा निकाला जाएगा और उसके आधार पर चयनित छात्रों की पहली सूची जारी की जाएगी।