बागेश्वर विधानसभा की दस योजनाओं में 1107.5 लाख और कपकोट की दो योजनाओं में 197.42 लाख रुपये का शिलान्यास किया गया। सीएम पुष्कर धामी ने वर्चुअल जनता को संबोधित किया। कहा कि शीघ्र ही बागेश्वर-टनकपुर रेल लाइन का निर्माण शुरू होगा। केंद्र सरकार ने स्वीकृति प्रदान कर दी है।
बागेश्वर/गरुड़ : प्रदेश सरकार के पांच साल पूरे होने पर नये इरादे युवा सरकार कार्यक्रम गरुड़ और दुग नाकुरी तहसील क्षेत्र में आयोजित हुआ। बागेश्वर विधानसभा की दस योजनाओं में 1107.5 लाख और कपकोट की दो योजनाओं में 197.42 लाख रुपये का शिलान्यास किया गया। सीएम पुष्कर धामी ने वर्चुअल जनता को संबोधित किया। कहा कि शीघ्र ही बागेश्वर-टनकपुर रेल लाइन का निर्माण शुरू होगा। केंद्र सरकार ने स्वीकृति प्रदान कर दी है। 29 करोड़ की पहली किश्त भी जारी कर दी है। उन्होंने प्रदेश सरकार की पांच साल की उपलब्धियां जनता को बताई।विधानसभा कपकोट के जनरल बीसी जोशी स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक बलवंत सिंह भौर्याल, अध्यक्ष जिला पंचायत बसंती देव, ब्लाक प्रमुख गोविंद दानू, जिलाधिकारी विनीत कुमार, पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव आदि ने कार्यक्रम में शिरकत की। कपकोट के 197.42 लाख की दो योजनाओं का लोकापर्ण किया गया। सीएम की घोषणा में शामिल मिनी स्टेडियम किड़ई 98.71 लाख, मालूखेत बैसानी मिनी स्टेडियम 98.71 लाख, ग्वाड़ पंपिंग योजना 499.70 लाख रुपये की योजनाओं का शिलान्यास किया गया।
विधानसभा बागेश्वर में 1107.54 लाख की 10 योजनाओं का शिलान्यास किया गया। दुबागढ़-कारासमाफी मोटर मार्ग के किमी एक और दो डामरीकरण 98.740 लाख, बागेश्वर-दफौट मोटर मार्ग डामरीकरण का कार्य लागत 85.360 लाख, जौलकांडे-शीशाखानी तक मोटर मार्ग का नव निर्माण कार्य लागत 97.210 लाख, चनबौड़ी से बोहाला मोटर मार्ग में सुधारीकरण एवं डामरीकरण कार्य लागत 107.850 लाख, डंगोली-सैलानी- दाड़िमखेत- जाख-हड़बाड़-पन्द्रहपाली-बालीघाट-दोफाड़-कोटमन्या-पांखु-सातसिलिंग डामरीकरण 212.560 लाख, मुख्यमंत्री घोषणा फटगली से धमोली मालूझाल मोटर मार्ग का नव निर्माण कार्य लागत 124.590 लाख, जखेड़ा बैंड से जूनियर हाइस्कूल तक सड़क निर्माण 47.560 लाख,थापल बजवाड पेयजल योजना 143.12 लाख, सिरकोट पेयजल योजना 129.50 लाख, भेटाकुटोलिया सोलर पंपिंग पेयजल योजना 61.05 लाख रुपये की योजनाओं का शिलान्यास किया गया।
गरुड़ में विधायक चंदन राम दास ने प्रदेश सरकार की उपलब्धियां रखी। भाजपा जिलाध्यक्ष शिव सिंह बिष्ट ने कहा कि जनता प्रदेश में फिर पूर्ण बहुमत से भाजपा की सरकार बनाएगी। इससे पूर्व विधायक का यहां पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने फूलमालाओं व छोलिया नृत्य से भव्य स्वागत किया। इस मौके पर कलाकारों ने सरकार की योजनाओं पर आधारित रंगारंग कार्यक्रम पेश किए। इस दौरान ब्लाक प्रमुख हेमा बिष्ट, सीडीओ डीडी पंत, एसडीएम राजकुमार पांडे, तहसीलदार तितिक्षा जोशी, सांसद प्रतिनिधि घनश्याम जोशी, भाजपा एससी मोर्चा जिलाध्यक्ष जेसी आर्या, मंडल अध्यक्ष हरीश रावत, जिपंस जनार्दन लोहुमी, गोपाल सिंह किरमोलिया, सुनीता आर्या, इंद्र सिंह बिष्ट, दयाकृष्ण जोशी, व्यापार संघ अध्यक्ष लक्ष्मी दत्त पांडे, प्रेम सिंह नेगी, नवीन खोलिया, अभय नेगी, राजू नेगी, मंगल राणा आदि मौजूद थे। संचालन नारायण सिंह किरमोलिया ने किया।
विकास पुस्तिका का किया विमोचन
सूचना विभाग की प्रकाशित निरंतर विकास की ओर अग्रसर जनपद बागेश्वर की विकास पुस्तिका का विमोचन किया। विभागों ने अपने स्टाल लगाए और जनता को अपने-अपने विभागों की जानकारी दी।
कोरोना योद्धा सम्मानित
कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के कोरोना योद्धाओं डा. वीपी गुप्ता, केएन धौनी, राजेश जोशी, बालेश्वरी भंडारी समेत विभिन्न विभागों के दर्जनों कर्मचारियों को कोरोनाकाल में अच्छा कार्य करने पर सम्मानित किया गया।
लक्की ड्रा के पुरस्कार बांटे
घर-घर दस्तक कार्यक्रम के तहत कोरोना काल की दूसरी डोज लगाने वालों की लक्की ड्रा की प्रथम विजेता सुनीता देवी व मोहन राम को स्वास्थ्य विभाग ने एलसीडी टीवी व अन्य दस लोगों को स्मार्ट फोन, इलेक्ट्रिक केतली के रूप में सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा स्वामित्व योजना के तहत अनेक लाभार्थियों को कार्ड बांटे गए।