नेहा कक्कड़ का पहली बार ऐसा अजीबोगरीब रूप देख फैंस को लगा झटका, कहा- 'ये क्या कर लिया...', 12 लाख से ज्यादा बार देखी गई

 

Photo Credit : Neha kakkar Instagram Photo Screenshot
नेहा कक्कड़ ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें पोस्ट की हैं। इन तस्वीरों में नेहा ये नया अतरंगी अवतार लोगों को हैरान कर रहा है। तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि नेहा ने पिंक क्रॉप टॉप और ग्रीन शॉर्ट में नजर आ रही हैं।

नई दिल्ली। बॉलीवुड में सेल्फी क्वीन के नाम से मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ न सिर्फ अपने गानों बल्कि अपने स्टाइल को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं। नेहा ने हाल ही में अपने भाई टोनी कक्कड़ और यो यो हनी सिंह के साथ मिलकर नया गाना 'कांटा लगा' लॉन्च किया है। इस गाने को काफी पसंद किया जा रहा है। रिलीज होते ही ये गाना यूट्यूब पर ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है। वहीं अब इसी बीच नेहा कक्कड़ की लेटेस्ट तस्वीरों ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा हैं। इन तस्वीरों में अपने लुक को लेकर नेहा सोशल मीडिया पर ट्रोल भी की जा रही हैं। 

नेहा कक्कड़ ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें पोस्ट की हैं। इन तस्वीरों में नेहा ये नया अतरंगी अवतार लोगों को हैरान कर रहा है। तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि नेहा ने पिंक क्रॉप टॉप और ग्रीन शॉर्ट में नजर आ रही हैं। इस इस ड्रेस के साथ अगर उनके हेयर स्टाइल की बात करें तो उन्होंने अपने बालों को ग्रे कलर किया हुआ है। इसके साथ ही उन्होंने अपने सिर पर एक स्कार्फ बांधा हुआ है। इन तस्वीरों में वह हिप्पी की तरह नजर आ रही हैं। नेहा के शेयर करते ही ये तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो गई हैं। अबतक इन तस्वीरों को 12 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। इन तस्वीरों को जहां कुछ फैंस लाइक कर रहे हैं तो कई फैंस उनके इस लुक को देखकर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।

नेहा कक्कड़ की इन फोटोज तस्वीरें को देखने के बाद यूजर उनकी तुलना कार्डी बी और रणवीर सिंह से क रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'अभी-अभी रणवीर सिंह से मिलकर आई हो क्या?' तो दूसरे ने लिखा है, 'देसी वंडर वूमन'। तो वहीं कई यूजर नेहा के इस लुक का मजाक उड़ा रहे हैं।

आपको बता दें कि नेहा कक्कड़ का ये लुक उनकी नए गाने 'कांटा लगा' का है। इस गाने को नेहा एमएक्स टाकाटक पर रिलीज किया जा रहा है। इस को लेकर नेहा कक्कड़ काफी उत्साहित हैं। साथ ही नेहा ने इस बात की भी इस प्लेटफॉर्म पर शामिल होने के लिए खुशी भी जाहिर की है। नेहा के साथ इस गाने में उनके भाई टोनी कक्कड़ और रैपर यो यो हनी सिंह भी धमाल मचाते नजर आ रहे हैं। नेहा ने कहा कि भाई टोनी के साथ काम करके हमेशा ही उन्हें मजा आता है। नेहा का ये गाना रिलीज होते ही ट्रेंड कर रहा है।