द्रिजा बताती हैं कि उन्हें एक्टिंग का शौक बचपन से ही था लेकिन कभी सीरियल या फिल्मों में काम करने का नहीं सोचा था। वह बचपन से ही लोगों को खूब हंसाती रही हैं। स्कूल में वार्षिकोत्सव समेत हर कार्यक्रम में वह भाग लेती थी।
नई दिल्ली। बचपन में जन्माष्टमी पर राधा का अभिनय करते करते आज गाजीपुर गांव की बेटी अद्रिजा मुंबई में अपने अभिनय का जादू चला रही हैं। एंड टीवी के प्रसिद्ध टीवी सीरियल ‘भाभीजी घर पर हैं’ से आज वह हजारों, लाखों लोगों का दिल जीत रही हैं। उनके लैला किरदार के चुलबुले अंदाज को लोगों का खूब प्यार मिल रहा है। फेसबुक, वाट्सएप और इंस्टाग्राम के माध्यम से लोग उनके अभिनय को खूह सराह रहे हैं।
बचपन से ही एक्टिंग का शौक था
अद्रिजा बताती हैं कि उन्हें एक्टिंग का शौक बचपन से ही था, लेकिन कभी सीरियल या फिल्मों में काम करने का नहीं सोचा था। वह बचपन से ही लोगों को खूब हंसाती रही हैं। स्कूल में वार्षिकोत्सव, गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस हर कार्यक्रम में वह भाग लेती थी। उनके पिता को उनका ऐसे नाचना गाना पसंद नहीं था, फिर भी वह छिपकर भाग लेती थी। उनकी मां ने उन्हें प्रोत्साहित किया है।
एक आडिशन ने दिखाई मुंबई जाने की राह
अद्रिजा का जन्म गाजीपुर गांव में ही हुआ। आठवीं तक वहीं एक निजी स्कूल और उसके बाद 12वीं तक एक सरकारी स्कूल में पढ़ाई की। दिल्ली विश्वविद्यालय में ग्रेजुशन करने के दौरान उन्होंने एक सीरियल के लिए अखबार में विज्ञापन देखा। हिंदी भवन में उसका आडिशन हुआ और वह टाप 10 में पहुंच गई। तभी से एक्टिंग का जुनून सवार हो गया। तब उन्होंने सोच लिया था कि अब ग्रेजुएशन पूरी करने के बाद वह मुंबई जाएंगी। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय इरफान खान उनकी प्रेरणा हैं। उनके मकबूल के किरदार से वह बहुत प्रेरित हुईं। उन्होंने मुंबई जाने से पहले दिल्ली में मंडी हाउस, गोल मार्केट में बहुत थियेटर किए। इसके साथ ही निर्देशक अनुराग अरोड़ा के साथ कई वर्कशाप भी की।
दो वर्षों से भाभीजी में चला रही अपने चुलबुले अभिनय का जादू
अद्रिजा पिछले दो वर्षों से भाभीजी घर पर हैं सीरियल में काम रही हैं। मर्जिना किरदार से उन्होंने डेब्यू किया था। हाल में उनके लैला के चुलबुले अभिनय को लोगों का खूब प्यार मिला है। अब तक 52 एपीसोड कर चुकी हैं। इसके अलावा हप्पू की उलटन पलटन में भी गुलाबों और हसीना बेचैन का किरदार निभा चुकी हैं। वहीं, जीटीवी पर राम प्यारे सिर्फ हमारे में हेमा, डीडी पर अनु कपूर का शो 40 प्लस में केतकी, एंड टीवी पर गंगा सीरियल में गंगा की सहेली का किरदार निभाया। जियो फिल्म फेस्टिवल के लिए कई शार्ट फिल्म जैसे पवन कुमार की सुहागरात, द निशा फ्रेंडशिप क्लब और हिचकी व राजी जैसी बड़ी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। इसके अलावा कई एड भी किए हैं और अभी बहुत से आडिशन भी दिए हैं। उन्हें अनुराग कश्यप की फिल्में पसंद हैं। जिनमें कोई मुद्दा या कोई संदेश हो। वह तब्बू, रेखा व आलिया भट्ट के काम को काफी पसंद करती हैं।
इनकी प्रेरणा से मिली जीवन को राह
अद्रिजा बताती हैं, कि एक बार कलाकार प्रशांत नारायण मिश्रा से उनकी मुलाकात एक फिल्म की शूटिंग के दौरान फरीदाबाद में हुई थी। प्रशांत ने उन्होंने कहा कि अब दिल्ली में कुछ नहीं है तुम्हें मुंबई जाना चाहिए। उसके बाद वह 2017 में अपनी मां सर्वेश देवी, बहन अर्चना और पिता हर्विलाश शर्मा के सहयोग से मुंबई गई। वहां जाकर खूब स्ट्रगल भी किया और 2019 में भाभीजी घर पर हैं सीरियल के डायरेक्टर सुशांक बाली, लेखक मनोज संतोषी व क्रिएटिव डायरेक्टर के सहयोग से उनके जीवन को एक नई राह मिली।