- wp
- affiliates
राज कुंद्रा ने लिखा है और हम चले हरमन की शादी आखिर हो रही हैl राज ने एक फोटो हवाई जहाज से शेयर किया हैl इसमें वह अपने दोस्तों के साथ नजर आ रहे हैंl इसमें हरमन बवेजा उनकी पत्नी साशा भी नजर आ रही हैl
नई दिल्ली, फिल्म लव स्टोरी 2050 में नजर आने वाले फिल्म अभिनेता हरमन बवेजा अब शादी करने जा रहे हैंl वह साशा रामचंदानी के साथ विवाह के बंधन में बंधने वाले हैंl शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा ने उनके संगीत समारोह से जुड़ी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर समारोह की जानकारी दी हैl
हरमन बवेजा 21 मार्च को पत्नी साशा रामचंदानी के साथ शादी करेंगेl दोनों ने दिसंबर 2020 में सगाई की हैl उनकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीl उनकी बहन ने उन्हें इसके लिए बधाई दी थीl अब शादी के पहले की तैयारियां शुरू हो गई हैl अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा ने उनकी शादी से जुड़े कई दिलचस्प अपडेट शेयर किए हैंl कुछ समय पहले उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर हरमन बवेजा के संगीत समारोह की तस्वीरें शेयर की हैl उन्होंने बताया कि वह हरमन की शादी में भाग लेने जा रहे हैंl
राज कुंद्रा ने लिखा है, 'और हम चले, हरमन की शादी आखिर हो रही हैl' राज ने एक फोटो हवाई जहाज से शेयर किया हैl इसमें वह अपने दोस्तों के साथ नजर आ रहे हैंl इसमें हरमन बवेजा उनकी पत्नी साशा भी नजर आ रही हैl वहीं आमिर अली और आशीष चौधरी भी देखे जा सकते हैंl राज ने एक वीडियो भी शेयर किया हैl इसमें हरमन बवेजा को डांस करते हुए देखा जा सकता हैl उन्होंने फोटो पर हरमन साशा वेटिंग लिखा हैl
हरमन बवेजा की सगाई के बाद बहन रवीना बवेजा ने कपल की शानदार फोटो शेयर की थी और लिखा था, 'आप दोनों को बधाईl साशा रामचंदानी आपका परिवार में स्वागत हैl मैं समारोह शुरू होने की प्रतीक्षा कर रही हूंl हम तुमसे प्यार करते हैंl' शादी की बात करें तो हरमन की शादी में 50 से 70 लोग होंगे और इनका निर्णय बावेजा परिवार ने लिया हैl इसके अलावा परिवार मुंबई में कोई रिसेप्शन भी नहीं आयोजित करने वाला हैl