कांग्रेसनल प्रोग्रेसिव कॉकस की अध्‍यक्ष के लिए चुनी गई भारतवंशी प्रमिला जयपाल

 चेन्‍नई में जन्‍मी प्रमिला जयपाल हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव के लिए लगातार तीसरी बार हुई निर्वाचित


प्रमिला जयपाल हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव के लिए लगातार तीसरी बार निर्वाचित हुई हैं। डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रमिला जयपाल ने वाशिंगटन राज्य के सातवें कांग्रेस निर्वाचन क्षेत्र से रिपब्लिक पार्टी के क्रेग केल्लर को 70 फीसद मतों से मात दी है।

वाशिंगटन, प्रेट्र। भारतीय मूल की अमेरिकी सांसद प्रमिला जयपाल को कांग्रेसनल प्रोग्रेसिव कॉकस (CPC) की अध्‍यक्षता के लिए चुना गया है। 117वें कांग्रेस के लिए अधिक सशक्‍त अमेरिकी सांसदों में प्रमिला जयपाल का नाम शामिल हो गया है।

अमेरिका में यह पद प्रभावी और अनुभवी सांसद को दिया जाता है। संसद की सीपीसी रंगभेद, जातीय मामलों, गरीबी उन्मूलन और असमानता जैसे प्रमुख मामलों को देखती है। इसमें 26 सांसद शामिल होती हैं। सीपीसी में आधे सदस्य अश्वेत और आधे सदस्य महिलाएं होती हैं।

प्रमिला जयपाल हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव के लिए लगातार तीसरी बार निर्वाचित हुई हैं। डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रमिला जयपाल ने वाशिंगटन राज्य के सातवें कांग्रेस निर्वाचन क्षेत्र से रिपब्लिक पार्टी के क्रेग केल्लर को 70 फीसद मतों से मात दी है। चेन्‍नई में जन्‍मी 55 वर्षीय प्रमिला जयपाल का चयन बुधवार को किया गया। उन्‍होंने कहा कि कॉकस नस्‍लीय न्‍याय की ओर जा रहा है गरीबी और असमानता को मिटा यह देश को बदलने में मदद करेगा।जयपाल ने आगे कहा, 'हमारा कॉकस यहां के परिवारों के लिए वास्‍तव में राहत की तरह होगा। इसके अलावा यहां से गरीबी और असमानता दूर हो जाएगी।' उन्‍होंने कहा, 'मेरे सहयोगियों ने मुझे इतनी अहम जगह दी है यह जान मुझे काफी सम्‍मानित महसूस हो रहा।' 78 वर्षीय जो बाइडन (Joe Biden) 20 जनवरी को अमेरिका के 46वें राष्‍ट्रपति के तौर पर शपथ लेंगे। 

सीपीसी का अध्यक्ष चुने जाने के बाद प्रमिला ने कहा हम साथ मिलकर अमेरिका में रंगभेद, गरीबी और असमानता के खिलाफ लड़ाई को बेहतर ढंग से लड़ने के लिए आगे बढ़ेंगे और अमेरिका को बेहतर माहौल देंगे। प्रमिला जयपाल के अलावा भारतीय मूल के सांसद रो खन्ना को संसद में डिप्टी व्हिप चुना गया है।