शादी के दिन को हर कोई यादगार बनाना चाहता है। हरियाणा के बाढड़ा में एक दूल्हा अपनी दुल्हन को हेलीकाप्टर में ले गया। यही नहीं दूल्हे ने शगुन के तौर पर एक रुपया और सिर्फ नारियल लिया ।
बाढड़ा। यूं तो हर किसी के जीवन में शादी का पल बेहद यादगार होता है, लेकिन कुछ लोग इन लम्हों को और अधिक खास बनाने के लिए अलग हटकर कुछ न कुछ जरूर करते हैं। इसी सोच के साथ दादरी जिले के बाढड़ा उपमंडल के गांव गोविंदपुरा का युवा बिजनेसमैन गांव मांढी हरिया में आयोजित शादी समारोह के बाद अपनी दुल्हनिया को हेलीकाप्टर में लेकर रवाना हुआ।
मूलरूप से बाढड़ा के गांव गोविंदपुरा तथा वर्तमान में दिल्ली के रोहिणी निवासी संजीत कुमार बिजनेसमैन है। संजीत का रिश्ता बाढड़ा के गांव मांढी हरिया निवासी पूर्व सैन्य अधिकारी तथा वर्तमान में हरियाणा पुलिस में कार्यरत सतबीर सिंह की बेटी सोनिया के साथ तय हुआ था। 11 दिसंबर को दोनों की शादी होनी तय हुई थी। स्वजनों व दूूल्हे संजीत की इच्छा थी कि वे शादी के लम्हे को और अधिक यादगार बनाएंगे। जिसके चलते उन्होंने दुल्हन को हेलीकाप्टर से दिल्ली लाने का निर्णय लिया।