कोरियन महिलाएं नेचुरल तरीके से चेहरे की चमक बरकरार रखने के लिए ग्रीन टी का इस्तेमाल करते हैं। इसके लिए कोरियन महिला सुबह में ग्रीन टी से फेसियल करते हैं। ग्रीन टी त्वचा को हायड्रेट रखने में अहम भूमिका निभाती है।
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। आधुनिक समय में हर कोई खूबसूरत दिखना चाहता है। इसके लिए लोग नाना प्रकार के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। साथ ही ब्यूटी पार्लर और शैलून का भी सहारा लेते हैं। इनसे चेहरे पर अल्पकालीन निखार आता है। इसके बाद चेहरे की चमक गायब हो जाती है। इसके लिए ब्यूटीशियन हमेशा नेचुरल तरीके से स्किन ग्लो करने की सलाह देते हैं। वहीं, डाइट में हरी पत्तेदार सब्जियां और जूसी फल खाने चाहिए। जबकि, पानी भी पर्याप्त मात्रा में पीना चाहिए। इससे शरीर हाइड्रेट रहता है और त्वचा में नमी बनी रहती है। अगर आप भी नेचुरल तरीके से ग्लोइंग स्किन पाना चाहते हैं, तो कोरियन ब्यूटी टिप्स को ट्राई कर सकते हैं। आइए जानते हैं-
ग्रीन टी इस्तेमाल करें
कोरियन महिलाएं नेचुरल तरीके से चेहरे की चमक बरकरार रखने के लिए ग्रीन टी का इस्तेमाल करते हैं। इसके लिए कोरियन महिला सुबह में ग्रीन टी से फेसियल करते हैं। ग्रीन टी त्वचा को हायड्रेट रखने में अहम भूमिका निभाती है। साथ ही ग्रीन टी टोनर की तरह काम करती है। सर्दियों में त्वचा का हायड्रेट रहना बेहद जरूरी है।
चावल के आटे का फेस पैक का यूज़ करें
नेचुरल तरीके से ग्लोइंग स्किन पाने के लिए कोरियन महिला चावल के आटे का भी इस्तेमाल करते हैं। इसके लिए एक चम्मच चावल के आटे और एलो वेरा जेल को अच्छी तरह से मिक्स कर लें। साथ ही इसमें कुछ बूंदे ग्रीन टी को भी मिलाकर पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट तक यूंही छोड़ दें। जब पेस्ट सुख जाए, तो गुनगुने गर्म पानी से चेहरे को धो लें। इस ब्यूटी टिप्स को रोजाना इस्तेमाल कर सकते हैं, क्योंकि इसका कोई साइड इफ़ेक्ट नहीं होता है। इससे चेहरे पर एक्स्ट्रा निखार आता है।डिस्क्लेमर: स्टोरी के टिप्स और सुझाव सामान्य जानकारी के लिए हैं। इन्हें किसी डॉक्टर या मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर नहीं लें। बीमारी या संक्रमण के लक्षणों की स्थिति में डॉक्टर की सलाह जरूर लें।