राज्य ब्यूरो, देहरादून। हरिद्वार में अगले साल होने वाले कुंभ की व्यवस्थाओं के लिए सरकार ने तैयारियां तेज कर दी हैं। इस कड़ी में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कुंभ मेला क्षेत्र में विभिन्न कार्यों के लिए 28.30 करोड़ रुपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है।
मुख्यमंत्री ने कुंभ के दृष्टिगत हरिद्वार में अस्थाई पार्किंग स्थलों में 11 केवी की एलटी लाइन, पथ प्रकाश और 11 केवी उपसंस्थान के निर्माण को 12.29 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं। इसके अलावा विभिन्न अस्थायी सेक्टरों में पेयजल व्यवस्था से जुड़े आठ कार्यों के लिए 4.63 करोड़ और बहादराबाद-धनौरी-इमलीखेड़ा-भगवानपुर मार्ग के डामरीकरण को 1.69 करोड़ की स्वीकृति दी गई है।
हरिद्वार में दक्ष द्वीप सेक्टर की जलापूर्ति व रखरखाव संबंधी कार्यों के लिए 1.35 करोड़, पुहाना-इकबालपुर-झबरेड़ा-गुरुकुल नारसन मार्ग के डामरीकरण को 1.89 करोड़, मायापुर स्थित राज्य अतिथि गृह के जीर्णोद्धार, सुदृढ़ीकरण व साज-सज्जा को 1.87 करोड़, बैरागी सेक्टर की जलापूर्ति व रखरखाव कार्यों के लिए 1.28 करोड़, पिरान कलियर लिंक मार्ग के डामरीकरण को 97 लाख, हरकी पैड़ी में तीन अस्थायी पुलों की मरम्मत, पहुंच मार्ग व रैंप निर्माण को 96 लाख, विभिन्न सेक्टरों में पार्किंग निर्माण को 43 लाख, दक्षेश्वर अस्थायी बस अड्डे के निर्माण को 44 लाख रुपये मंजूर किए गए हैं। इसके साथ ही ऋषिकेश स्थित त्रिवेणी घाटी की सुरक्षा, चेन पिलर और क्षतिग्रस्त रैड स्टोन के जीर्णाेद्धार के लिए 42 लाख रुपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है।