किसान आंदोलन का आज 15वां दिन, दिल्ली पुलिस ने जारी की एडवायजरी; इन रास्तों का करें इस्तेमाल

 बॉर्डर सील होने से लाखों लोगों को रोजाना आवाजाही में बृहस्पतिवार को भी दिक्कत पेश आ रही है।

 दिल्ली यातायात पुलिस द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के मुताबिक किसानों के आंदोलन के चलते दिल्ली-हरियाणा से लगने वाले सिंघु औचंडी पियाउ मनियारी के साथ मंगेशपुर बॉर्डर भी बंद हैं।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क।   3 केंद्रीय कृषि कानूनों को निरस्त करने की मांग को लेकर दिल्ली-गाजियाबाद-नोएडा बॉर्डर के साथ दिल्ली-सिंघु-टिकरी बॉर्डर पर भी किसानों का धरना जारी है। इससे दिल्ली-एनसीआर में कई जगहों पर बॉर्डर सील किए गए हैं। इस बीच बृहस्पतिवार को पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों के किसानों का यह धरना 15वें दिन में प्रवेश कर गया। इसी के साथ दिल्ली से सटे तकरीबन आधा दर्जन से अधिक बॉर्डर सील होने से लाखों लोगों को रोजाना आवाजाही में बृहस्पतिवार को भी दिक्कत पेश आ रही है। आइये हम यहां पर बताते हैं कि किसानों के आंदोलन के दौरान लगे जाम के बीच आप किस रास्तों से सफर कर सकते हैं। 

सिंघु और नेशनल हाई-वे 44 समेत कई बॉर्डर बंद

दिल्ली यातायात पुलिस (Delhi Traffic Police) द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के मुताबिक, दिल्ली-हरियाणा से लगने वाले सिंघु, औचंडी, पियाउ मनियारी और मंगेशपुर बॉर्डर बंद हैं। इसके अलावा नेशनल हाई-वे- 44 को भी एहतियातन बंद कर दिया गया है। ऐसे में वाहन चालकों को सुझाव दिया गया है कि वे विकल्प के तौर पर लामपुर, साफियाबाद, सबौली और सिंघु स्कूल स्कूल बॉर्डर का इस्तेमाल करें। वहीं, किसानों के आंदोलन के चलते मुंडका और जीटी रोड पर भी यातायात को डायवर्ट किया गया है।

टीकरी और धासना बॉर्डर भी है बंद

वहीं, हरियाणा-दिल्ली से सटे टीकरी बॉर्डर के साथ धासना बॉर्डर को भी बंद रखा गया है। यह तकरीबन एक पखवाड़े से बंद है। दिल्ली यातायात पुलिस ने लोगों को सलाह दी है कि वे इस  रास्ते का इस्तेमाल नहीं करें।

झटीकरा बॉर्डर से सिर्फ दोपहिया वाहन जा सकेंगे

इसके अलावा झटीकरा बॉर्डर पर दोपहिया वाहनों को आवागमन की अनुमति मिली है। वहीं, झरौदा, दरौला, कापसहेड़ा, बादुसराय, रजौकरी, नेशनल हाई-वे-8, बिजवासन/बाजघेरा, पालम विहार और डूंडाहेड़ा बॉर्डर पर वन-वे ट्रैफिक है।यहां पर बता दें कि 12 दिसंबर को दिल्ली- आगरा और दिल्ली-जयपुर हाई-वे जाम करेंगे, वहीं 14 दिसंबर को भाजपा के मंत्रियों और नेताओं का घेराव करेंगे।