देश में कोरोना जांच की संख्या 15 करोड़ को पार कर गई है। बीते 10 दिनों के दौरान ही आखिरी के एक करोड़ परीक्षण किए गए हैं। ज्यादा जांच होने से संक्रमण की दर कम करने में मदद मिली है...
नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण का पता लगाने के लिए देश में नमूनों की जांच की संख्या 15 करोड़ को पार कर गई है। आखिरी के एक करोड़ परीक्षण पिछले 10 दिनों के दौरान किए गए। ज्यादा जांच होने से संक्रमण की दर कम करने में मदद मिली है। सक्रिय मामलों की संख्या में भी लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है।
11 दिनों से 40 हजार से कम नए मामले
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में लगातार 11 दिनों से कोरोना वायरस संक्रमण के 40,000 से कम नए मामले सामने आ रहे हैं। गुरुवार को सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान 31,521 नए मरीज मिले, 37,725 मरीज ठीक हुए और 412 मरीजों की मौत हो गई।
97.67 लाख पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा
इसके साथ ही कुल संक्रमितों का आंकड़ा 97.67 लाख, ठीक हो चुके मरीजों की संख्या 92.53 लाख और मृतकों का आंकड़ा 1.41 लाख पर पहुंच गया है। मरीजों के स्वस्थ होने की दर 94.74 फीसद और मृत्युदर 1.45 फीसद रह गई है। सक्रिय मामलों की संख्या भी लगातार कम हो रही है और वर्तमान में यह 3,72,293 है जो कुल मामलों का केवल 3.81 प्रतिशत है।
ठीक हुए 74.65 फीसद मरीज 10 राज्यों से
मंत्रालय ने बताया कि ठीक होने के नए मामलों में 74.65 प्रतिशत मामले दस
राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से संबंधित हैं। महाराष्ट्र में पिछले 24
घंटे में 5,051 लोग ठीक हुए हैं। वहीं, दिल्ली में 4,177 तथा केरल में
4,647 लोग ठीक हुए हैं।